12 July 2021

Fill up LIC form 300 | Download LIC Form 300

Fill up LIC form 300

यदि आप भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता है और सफलता प्राप्त करना चाहते है। तो आपको अपने निगम के सभी विभागों की सम्पूर्ण जानकारी होनी बहुत जरुरी है। चाहे नव व्यवसाय का कार्य हो अथवा पॉलिसी सर्विसिंग विभाग का। 

किसी भी जीवन बीमा पॉलिसी की विक्री करनी हो अथवा विक्रय के बाद की सेवाएं, हर कार्य के लिए अलग अलग तरह के फॉर्म को भरना पड़ता है। यदि एक एलआईसी अभिकर्ता को हर तरह के फॉर्म को कम्पलीट करने का तरीका नहीं पता होगा। तो यह उसके सफलता में बड़ी बाधा का कारण साबित होगा। 

आज के इस लेख में हम एलआईसी के फॉर्म संख्या 300 को भरने के तरीके को सीखेंगे। यह लेख आप सभी अभिकर्ताओ के लिए उपयोगी होगा। ऐसा क्यों है इसे समझते है- 

LIC Form 300 Rev 2020 - Jeevan Bima Bazaar


नए अभिकर्ताओं के लिए फॉर्म संख्या 300 को भरने की जानकारी जरुरी क्यों -

नए अभिकर्ताओं के सामने सबसे बड़ी समस्या होती है कि उन्हें जानकारी नहीं होती है कि एलआईसी की नई पॉलिसी के फॉर्म संख्या 300 को कैसे भरा जाता है? इस समस्या के समाधान के लिए, उन्हें बार-बार अपने विकास अधिकारी अथवा CLIA के पास जाना पड़ता है। आपके विकास अधिकारी अथवा CLIA की अपनी समस्या यह होती है कि उनके पास आप जैसे और भी दूसरे अभिकर्ता होते हैं। जिस कारण वह चाहकर भी आपको समय नहीं दे पाते हैं। 

अब यदि आपके विकास अधिकारी अथवा CLIA ने समय निकालकर आपको जानकारी दे भी दी, कि एलआईसी के फॉर्म संख्या 300 को कैसे भरा जाता है। तब भी आपको भविष्य में फॉर्म भरते समय कभी-कभी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अपने शुरूआती एजेंसी कैरियर में एक ही कार्य के लिए जब आप बार बार अपने विकास अधिकारी अथवा CLIA के पास जाना पड़ता है। तब आपको स्वम भी अच्छा नहीं लगता है। भारतीय जीवन बीमा निगम के नए अभिकर्ताओं के लिए प्रस्ताव पत्र कैसे भरा जाता है? इसकी विस्तृत जानकारी यहां पर दी जा रही है। ताकि आपको जब भी कभी आवश्यकता हो, आप इसका फायदा ले सके।

पुराने अभिकर्ताओं के लिए फॉर्म संख्या 300 को भरने की जानकारी जरुरी क्यों -

यदि आप भारतीय जीवन बीमा निगम में काफी लंबे समय से कार्य कर रहे हैं। तो निश्चित रूप से आपको यह पता होगा कि भारतीय जीवन बीमा निगम के विभिन्न प्रकार के प्रस्ताव पत्रों को कैसे भरा जाता है। लेकिन वर्तमान में एलआईसी ने जो नया फॉर्म 300 दिया है। वह कुल 20 पेज का है। हर पेज को सावधानी से भरना पड़ता है। 

यदि आप बड़े अभिकर्ता है तो आपके पास तमाम तरह के कार्य होते है। नए बीमे से सम्बंधित भी और पुराने बीमे से सम्बंधित भी, अर्थात एक पुराने अभिकर्ता के पास सबसे ज्यादा समय का आभाव होता है। अपने समय को बचाने के लिए तमाम पुराने अभिकर्ता अपने लिए सहयोगी नियुक्त करते हैं। ऐसे अभिकर्ताओं के लिए यह एक बड़ी चुनौती होती है कि अपने सहयोगियों को फॉर्म कैसे भरा जाये इसकी ट्रेनिंग दे। तो यदि आप अपने लिए सहयोगी नियुक्त करते है अथवा आप विकास अधिकारी अथवा सीएलआईए है। तो मुझे लगता यह पोस्ट आपके सहयोगियों अथवा नए अभिकर्ताओं के लिए काफी सहयोगी सिद्ध होगी। 

एलआईसी के फॉर्म संख्या 300 को डाउनलोड करे -


एलआईसी के नए बीमे के लिए यदि प्रस्तावक (जिसके जीवन पर पॉलिसी होनी है) की उम्र 18 वर्ष अथवा उससे अधिक है। तो ऐसे प्रस्तावक के लिए एलआईसी के फॉर्म संख्या 300 को भरा जाता है। ध्यान रखे- एलआईसी के नए फॉर्म संख्या 300 में कुछ बदलाव कर दिए गए है। फॉर्म में पूछे गए सभी प्रश्नो के उत्तर भरना बहुत जरुरी है। यदि पुरे फॉर्म में किसी भी एक प्रश्न का उत्तर खाली छोड़ दिया जाता है। तो निगम ऐसे प्रस्ताव पत्र पर विचार भी नहीं करेगी।

आइये अब इमेज के माध्यम से फॉर्म को भरने के तरीके को समझने का प्रयास करते है। परन्तु इससे पहले की फॉर्म 300 को भरना शुरू करे। सबसे पहले आप फॉर्म संख्या 300 के प्रत्येक पेज के निचले हिस्से को ध्यान से देखे। फॉर्म संख्या 300 के प्रत्येक पेज के नीचले हिस्से पर क्रम संख्या दी हुई है।

सबसे पहले फॉर्म को भरते समय क्रम संख्या के आधार पर व्यवस्थित कर ले।  एलआईसी के फॉर्म संख्या 300 का नया प्रारूप 16 पेज का है।  प्रत्येक नए प्रस्ताव को भरने के लिए इस फॉर्म के साथ सुटेबिल्टी फॉर्म भरना पड़ता है। यह सुटेबिल्टी फॉर्म 4 पेज का है। अर्थात नए प्रस्ताव पत्र को कम्पलीट करने के लिए आपको कुल 20 पेज के सभी प्रश्नो के उत्तर देने होंगे। इसके साथ में अभिकर्ता गोपनीय रिपोर्ट को भी कम्पलीट करना जरुरी होगा। 

LIC New Business Related Forms

यदि आप एलआईसी में एक नया बीमा बेचने के उदेश्य से फॉर्म भरने जा रहे है। तो सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि एक नई जीवन बीमा पॉलिसी को बेचने के लिए, किस व्यक्ति को अथवा किस जीवन को कौन सा फॉर्म भरना सही होगा। 
आप आसानी से इसे समझ सके। इस हेतु यह जानकारी वीडियो के माध्यम से दिया जा रहा है। यदि आप एक अभिकर्ता है तो आपको इस वीडियो में दी गई जानकारी को लिखकर सुरक्षित रख लेना चाहिए।



एलआईसी के फॉर्म संख्या 300 को कैसे भरें-

एलआईसी के फॉर्म संख्या 300 को कैसे भरा जाता है। इसकी जानकारी देने के 2 वीडियो तैयार किया गया है। प्रथम वीडियो में, फॉर्म संख्या 300 के पेज संख्या एक से लेकर पेज 10 तक की जानकारी विस्तृत रूप में दिया गया है। 



दूसरी वीडियो में फॉर्म संख्या 300 के शेष हिस्से की जानकारी दी गई है। इसके अतिरिक्त फॉर्म संख्या 300 को साथ सुटेबिल्टी फॉर्म भी भरा जाता है। इस वीडियो में बताया गया है कि आप इस फॉर्म को भी कैसे भर सकते है। 



एलआईसी के फॉर्म संख्या 300 के लिए महत्वपूर्ण-

मुझे यह पूरा भरोषा है कि उपरोक्त वीडियो देखने के बाद, आपको यह जानकारी हो जाएगी कि एलआईसी के फॉर्म संख्या 300 को कैसे भरा जाता है? 
लेकिन यदि भविष्य में, आपको एलआईसी के फॉर्म संख्या 300 को भरने में समस्या होती है और फिर से आप उपरोक्त वीडियो के माध्यम से जानकारी लेना चाहते है। तो ऐसा करने में आपका बड़ा समय नुकसान होता है। 
अतः मैंने एक अलग वीडियो में संक्षिप्त वीडियो में पूरी जानकारी पोस्ट की है। फॉर्म संख्या 300 को डमी डाटा के साथ भरकर एक पीडीऍफ़ फाइल तैयार किया गया है। इस पीडीऍफ़ फाइल का लिंक, इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में आपको मिल जायेगा।  



यदि आप उपरोक्त वीडियो में दिए गए फॉर्म को डाउनलोड करना चाहते है। जिसमे पूरा भरा हुआ फॉर्म उदाहरण के साथ दिखाया गया है। तो नीचे दिए हुए लिंक आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे -
  • एलआईसी के फॉर्म संख्या 300 की पीडीऍफ़ फाइल डमी डाटा के साथ हिंदी भाषा में डाउनलोड करने हेतु - यहाँ क्लिक कीजिये 
  • एलआईसी के फॉर्म संख्या 300 की पीडीऍफ़ फाइल डमी डाटा के साथ अंग्रेजी भाषा में डाउनलोड करने हेतु - यहाँ क्लिक कीजिये

एलआईसी के फॉर्म संख्या 300 का मास्टर डाटा -

यदि आप एलआईसी अभिकर्ता है। तो आपको अपने ग्राहकों का कम्पलीट डाटा, खुद के पास रखना चाहिए। ताकि भविष्य में जरुरत पड़ने पर, आप अपने ग्राहक का सहयोग कर सके। 
यदि आपके द्वारा बेचीं गई पॉलिसी लैप्स हो जाती है। तो उस पॉलिसी को पुनर्चलन करते समय, आपको ग्राहक के मेजरमेंट इत्यादि की जरुरत पड़ती है। यदि आपको अपने किसी ग्राहक का फिर से बीमा पॉलिसी करना है। तो इस स्तिथि में भी आपको ग्राहक के पुराने पॉलिसी के फॉर्म में क्या जानकारी दी गई है। इसकी आवश्यकता आपको पड़ती है। 
अतः हमने आपके लिए एक मास्टर डाटा तैयार किया है। नीचे दिए हुए वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में, आपको पीडीऍफ़ फाइल के रूप में लिंक मिल जायेगा। अतः आप इस वीडियो को यूट्यूब एप्लीकेशन पर जानकर देखे।

  

उपरोक्त वीडियो में, जिस फार्म के विषय में जानकारी दी गई है। यदि आप उस मास्टर डाटा फॉर्म को, एलआईसी के फॉर्म संख्या 300 के लिए उपयोग करने हेतु डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है। 

एलआईसी फॉर्म संख्या 300 को एक साथ डाउनलोड करें -

यदि आप कंप्यूटर अथवा लैपटॉप के माध्यम से फार्म डाउनलोड कर रहे हैं। तो आप एक साथ पूरे फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए हुए डाउनलोड बटन पर क्लिक कीजिए। 
लेकिन ध्यान रहे, यदि आप मोबाइल यूजर हैं। तो आप इस माध्यम से एलआईसी के सभी फॉर्मो को डाउनलोड करने का प्रयास ना करें। क्योंकि, यहां पर फार्मो को कंप्रेस करके शेयर किया जा रहा है। यदि आपकी मोबाइल इसका सपोर्ट नहीं करती है। तो यह आपके मोबाइल के लिए नुकसान देय हो सकता है। 

Download File


यदि आप एलआईसी में विकास अधिकारी हैं या फिर एलआईसी में सीएलआईए अभिकर्ता हैं। तो आपको हमारी इस पोस्ट को, अपने टीम के साथ जरूर शेयर करना चाहिए। ऐसा करना, आपके टीम के सभी अभिकर्ताओं के लिए फायदेमंद साबित होगा। साथ ही, आपके अपने समय की काफी बचत भी करेगा। 


No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.