How to Add Beneficiary in PNB Net Banking

जब कोई व्यक्ति नेट बैंकिंग अथवा मोबाइल बैंकिंग की सुविधा लेता है, तो मुझे लगता है कि उसका उदेश्य सिर्फ यही होता होगा कि वह व्यक्ति अपने सभी प्रकार की बैंकिंग लेनदेन का संचालन आसानी से करने की इच्छा रखता है।
तो यदि आपने भी अपने पंजाब नेशनल बैंक के खाते को, उपरोक्त कारणों से नेट बैंकिंग हेतु नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर किया है। तो फिर "जीवन बीमा बाजार" की आज की यह पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी सिद्ध होने वाली है। क्योकि आज की इस पोस्ट में बताया जा रहा है कि आप अपने पीएनबी के नेट बैंकिंग अकाउंट में किसी बेनेफिशियरी को कैसे ऐड कर सकते है।

पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग खाते में बेनिफिशियरी ऐड करने का लाभ -

यदि आप अपने पीएनबी के खाते से अपने किसी दोस्त को, परिवार के किसी सदस्य को अथवा किसी व्यवसायिक जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे भेजना चाहते है और इसके लिए पीएनबी के नेट बैंकिंग अकाउंट का उपयोग करना चाहते है। तो आपको अपने पीएनबी खाते के नेट बैंकिंग अकाउंट में बेनेफिशियरी ऐड करना ही होता है।
क्योकि यदि आप एनईएफटी, आरटीजीएस अथवा आईएमपीएस माध्यमों का उपयोग करते हुए पैसे भेजने है, तो आपको उस व्यक्ति का बैंक खाता (जिस व्यक्ति को आप पैसे भेजना चाहते है) आपके अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में ऐड होना चाहिए।

बेनेफिशरी ऐड करने में समस्या -

वास्तव में, पंजाब नेशनल बैंक के नेट बैंकिंग खाते में बेनेफिशरी ऐड करना बहुत ही आसान कार्य होता है। लेकिन, यदि आप पहली बार यह कार्य कर रहे है तो एक नया बेनेफिशरी ऐड करने में समस्या हो सकती है।
अधिकतम यह समस्या तब पैदा होती है, जब पीएनबी का कोई नया खाताधारक अपने लिए नेट बैंकिंग हेतु रजिस्ट्रेशन तो कर लेता है। परन्तु ट्रांजेक्शन लिमिट को सही तरीके से नहीं कम्पलीट करता है।
अतः आज एक वीडियो की सहायता से, हम बताने जा रहे है कि आप अपने पीएनबी के नेट बैंकिंग अकाउंट में, एक नया बेनेफिशरी कैसे ऐड कर सकते है?-