Jeevan Bima Bazar |
About Us
प्यारे साथियों,
मेरा नाम रितेश कुमार उपाध्याय है और जीवन बीमा बाजार मेरा ब्लॉग है। इस ब्लॉग पर आपको जीवन बीमा से संबंधित हर तरह की जानकारी का अपडेट मिलता रहेगा। हमारे ब्लॉग का मूल उदेश्य जीवन बीमा अभिकर्ता को घर बैठे ट्रेनिंग देना है।
जीवन बीमा के विषय में हमारी सोच-
भारत में आज भी बहुत सारे परिवार ऐसे है। जिनमे कमाने वाला एक ही व्यक्ति होता है। उस एक व्यक्ति के ऊपर अपने परिवार के सभी सदस्यों की जिम्मेदारी होती है। जब वह व्यक्ति कमाता है तो उसके परिवार के सभी सदस्य की रोजमर्रा की जरूरते जैसे- रोटी, कपडा, मकान, बच्चो की शादी विवाह एवं शिक्षा इत्यादि जैसी जरूरते पूरा होती है।
अक्सर ऐसा देखा गया है कि जब परिवार के कमाने वाले सदस्य की मृत्यु हो जाती है। तो वह परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो जाता है। कभी कभी कुछ परिवार इतने ज्यादा परेशान हो जाते है, जिन्हे अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर पाना भी दूभर हो जाता है।
जीवन बीमा एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिये ऐसे परिवारों को आर्थिक रूप से मज़बूत किया जा सकता है। परन्तु आज भी लोगो में जीवन बीमा के प्रति जागरूकता नहीं है। हमारा विश्वास है कि जीवन बीमा एक ऐसा पवित्र कार्य है। जिसके जरिये, समाज की वास्तविक सेवा की जा सकती है।
ट्रेनिंग का उदेश्य-
हमारा मानना है कि यदि मैं किसी व्यक्ति को जीवन बीमा की जानकारी दे पाने में सफल होता हूँ। तो, मैं सिर्फ एक परिवार को जीवन बीमा के माध्यम से आर्थिक रूप से सुरक्षित कर पाउँगा। लेकिन यदि हमारे प्रयास से एक जीवन बीमा का अभिकर्ता सफल होता है। तो उस एक अभिकर्ता के जरिये मैं कई परिवारों को जीवन बीमा की सुरक्षा दे पाउँगा।
हमारा लक्ष्य-
हम अलग अलग माध्यमों का उपयोग करके जीवन बीमा अभिकर्ता को ट्रेनिंग देने का कार्य करते है। जिसमे अबतक के लिए टेलीग्राम ग्रुप, यूट्यूब, फेसबुक और ईमेल, ऐसे महत्वपूर्ण प्लेटफार्म रहे है जिसका उपयोग करके कई अभिकर्ता के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव हुए है। आज दिनांक मार्च 28, 2020 को यह ब्लॉग का मेरा नया प्रयास है। हमारी जानकारी और ट्रेनिंग के जरिये हमारा उदेश्य है कि कम से कम एक अभिकर्ता को भारत का नम्बर वन अभिकर्ता बना दे।
तो यदि आप एक जीवन बीमा अभिकर्ता है। आप सफल होना चाहते है तो आप हमे निःसंकोच सम्पर्क कर सकते है। मुझसे सम्पर्क करने के लिए आप हमें अपना नाम, अपना एजेंसी कोड संख्या, अपने ब्रांच का नाम मेल करना होगा। मेल करते समय अपना मोबाइल नंबर जरूर लिखे और यह जरूर बताये कि आप हमे क्यों सम्पर्क करना चाहते है।
Contact Detail:-
Ritesh Kumar Upadhyay
LIC Advisor| LIC Trainer & Motivator| YouTuber
Email- riteshlicadvisor01@gmail.com
Social Media Links:-
Facebook- Click Here
Twitter- Click Here
YouTube Link (LIC)- Click Here
YouTube Link For Computer Course- Click Here
My Telegram Group For LIC Agents- Click Here
My Bank Account Detail-
Name- Ritesh Kumar Upadhyay
Bank Name- State Bank Of India
Account Number- 30397251685
IFSC Code- SBIN0007485