टर्म इंश्योरेंस खरीदते समय बरतें सावधानी
अगर आप एक जीवन बीमा पालिसी खरीदने का निर्णय बना चुके हैं तो टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। लेकिन किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले आपको गहन अध्ययन जरूर कर लेना चाहिए।
हमारी सलाह होगी कि किसी भी जीवन बीमा पालिसी को खरीदने से पहले अपनी जरूरतों का गहनता से मूल्यांकन करें और जीवन बीमा के सभी स्वरूपों का विस्तार से अध्य्यन करें। इसके बाद जीवन बीमा का जो स्वरुप आपको आपके सबसे अधिक अनुकूल दिखे, उसी जीवन बीमा पालिसी को खरीदें।
इसकी सबसे बड़ी वजह यह होती है कि जीवन बीमा पॉलिसी लम्बी अवधि की होती है। अगर पॉलिसी खरीद लेने के बाद आपको लगता है कि आपने एक गलत जीवन बीमा पॉलिसी खरीद ली है तो आप उसे तोड़ नहीं सकते हैं। क्योकि अगर आप उस पॉलिसी को तोड़ते है तो आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता हैं।
जीवन बीमा बाजार के इस लेख में हम जानेगे कि अगर आप एक टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने का निर्णय लें चुके हैं, तो किसी भी टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदने से पहले आपको किन-किन महत्वपूर्ण बातों पर विचार करना चाहिए?
टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातें-
प्रीमियम एवं रिस्क कवर का अध्ययन करें-
आज भारत में सभी जीवन बीमा कंपनिया अपने ग्राहकों के लिए टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी की पेशकश करती हैं। तो आपको खुद से सबसे बेहतर पॉलिसी का चयन करना चाहिए, जो आपके जरुरत के अनुकूल हो और कम प्रीमियम में अच्छा रिस्क कवर का लाभ प्रदान कर रही हो।
मृत्यु दावों के भुगतान की जाँच करें-
टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने से पहले आपको जाँच कर लेना चाहिए कि आप जिस कंपनी की पॉलिसी खरीदने का विचार कर रहे हैं वह जीवन बीमा कंपनी पिछले वर्षो में मृत्यु दावे का भुगतान किस प्रकार कर रही है।
कंपनी के सॉल्वेंसी मार्जिन की जाँच करें-
टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने से पहले आपको यह भी जाँच कर लेना चाहिए कि आप जिस कंपनी की पॉलिसी खरीदने का विचार आप कर रहे हैं उसका सॉल्वेंसी मार्जिन कितना है। क्योकि यह इस बात को प्रमाणित करता है कि वह कंपनी विभिन्न प्रकार के दावे को भुगतान करने में कितनी सक्षम होगी।
पॉलिसी में उपलब्ध राइडर की जाँच करें-
टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय आपको विभिन्न प्रकार के राइडर को भी जाँच कर लेना चाहिए। क्योकि राइडर की मदद से मृत्यु दावे के साथ अन्य तरह के लाभ भी प्राप्त किये जा सकते हैं।
पॉलिसी टर्म के आधार पर प्रीमियम की जाँच करें-
अलग-अलग टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदते समय पालिसी टर्म के आधार पर प्रीमियम की जाँच भी आपको जरूर करना चाहिए। क्योकि कई बार कम अवधि की टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी आपको रिस्क कवर का बेहतर लाभ प्रदान नहीं करती है तो कई बार अधिक अवधि की टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी की प्रीमियम अपेक्षाकृत अधिक होती है।
अपनी जरूरत के अनुसार बीमा ख़रीदे-
टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने से आपको यह विचार जरूर करना चाहिए कि वास्तव में आपको कितने बीमाधन की पालिसी खरीदना आवश्यक है? वैसे हमारा मानना है कि एक व्यक्ति को अपने जीवन पर उसके वार्षिक आय का कम से कम 10 गुना और अधिक से अधिक 15 गुना का जीवन बीमा खरीदना चाहिए।
एप्लीकेशन फॉर्म को सावधानी से भरें-
अगर आप टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदने का निर्णय कर चुके हैं तब आपको इसके प्रस्ताव पत्र अर्थात एप्लीकेशन फॉर्म को खुद से भरना चाहिए। अगर आपको प्रस्ताव पत्र में पूछे गए सवाल समझ में न आ रहे हो तो किसी एक्सपर्ट की सहायता प्राप्त कर लेना चाहिए। प्रस्ताव पत्र में पूछे गए सवालों के सही जवाब ही देने चाहिए।