PNB Net Banking Password Recovery

यदि आप पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारक हैं और आपने इंटरनेट बैंकिंग के रजिस्ट्रेशन कर लिया है। तो आपको अपने इंटरनेट बैंकिंग के आईडी और दोनों ही प्रकार के पासवर्ड (लॉगिन पासवर्ड और ट्रांजेक्शन पासवर्ड) को याद रखना चाहिए। लेकिन यदि आप अपना पासवर्ड भूल जाते है तो आप अपने पासवर्ड को रिकवर भी कर सकते है।
आज के इस पोस्ट में बताया जा रहा है कि आप अपने पीएनबी नेट बैंकिंग अकाउंट को कैसे रिकवर कर सकते है?

PNB Password Reset -

इंटरनेट बैंकिंग में पासवर्ड बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। आप इसके महत्व को इस प्रकार समझ सकते है कि यदि आप अपने घर में के ताला लगाकर घर से दूर निश्चिंतता के साथ जा सकते है। क्योकि आपको उस ताले के ऊपर भरोषा होता है। आप उस ताले की चाभी को अपने पास सुरक्षित रखते है। 
ठीक इसी प्रकार आपके इंटरनेट बैंकिंग का ताला, आपकी नेट बैंकिंग की आईडी को माना जा सकता है और आपके इंटरनेट बैंकिंग की चाभी, आपके नेट बैंकिंग का पासवर्ड होता है। 
अतः आपको आपने इंटरनेट बैंकिंग के आईडी और पासवर्ड की सुरक्षा उसी प्रकार करनी चाहिए। जैसे आप अपने घर में लगे ताले के चाभी की सुरक्षा करते है। 
अब यदि किसी कारण से आपके ताले की चाभी गुम हो जाती है। तो आप डुप्लीकेट चाभी बनवाकर उपयोग कर लेते है। ठीक उसी तरह यदि आप अपने नेट बैंकिंग के पासवर्ड को भूल जाते है। तो उसे भी रिकवर कर सकते है।  

How to Recover PNB Net Banking Password-

यदि आप अपने पीएनबी के नेट बैंकिंग के पासवर्ड को भूल चुके है। तो आपके लिए एक वीडियो के माध्यम से यह जानकारी प्रस्तुत की जा रही है। इस वीडियो में सिर्फ पासवर्ड रिकवरी की जानकारी नहीं दी गई है, बल्कि कुछ और भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। अतः आपको इस पूरी वीडियो को जरूर ध्यान से देखना चाहिए -