02 July 2021

How to Register PNB Savings Account for Net Banking?

 How to Register PNB Savings Account for Net Banking?

अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारक हैं। तो बिना बैंक जाए, आप इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है। आज की इस पोस्ट में, हम  बताने जा रहे है कि पीएनबी का कोई खाताधारक इंटरनेट बैंकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकता है। 
इसमें कोई संदेह नहीं है कि किसी भी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं या मोबाइल बैंकिंग सेवाएं खाताधारक को बैंकिंग कार्य करने की सुविधा प्रदान करती हैं। चाहे किसी व्यक्ति को पैसा देना हो, कोई सामान या सेवा खरीदना और बेचना हो, इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं इन सभी कार्यों को आसान बनाती हैं।

पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं शुरू करने से पहले समझ लें-

इसमें कोई संदेह नहीं है कि किसी भी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं या मोबाइल बैंकिंग सेवाएं खाताधारक को बैंकिंग कार्य करने की सुविधा प्रदान करती हैं। चाहे किसी व्यक्ति को पैसा देना हो, कोई सामान या सेवा खरीदना और बेचना हो, इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं इन सभी कार्यों को आसान बनाती हैं।
लेकिन यदि आप इंटरनेट बैंकिंग कार्यो को करते समय थोड़ी सी भी गलती करते है। तो आपके पैसो को, कोई दूसरा व्यक्ति अपने जरूरतों को पूरा करने के लिए खर्च कर सकता है। यह बताने का हमारा उदेश्य यह नहीं है कि हम आपके मन में डर पैदा करें। बल्कि इसके पीछे हमारा उदेश्य यह है कि हर बार जब आप इंटरनेट बैंकिंग का लाभ प्राप्त करने हेतु उपयोग करे तो आप सजग रहे। 

पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग करते समय सावधानी-

कोई भी बैंक, अपने खाताधारकों के पैसे की सुरक्षा हेतु काफी हद तक कोशिश करता है। लेकिन, इंटरनेट बैंकिंग मामले में, खाताधारक के रूप में आपकी जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है। 
पीएनबी के इंटरनेट बैंकिंग में, आपको तीन चीज़ो पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। ताकि आपका पैसा सुरक्षित रहे। 

प्रथम महत्वपूर्ण जानकारी-

इंटरनेट बैंकिंग को शुरू करने के लिए आपको दो तरह के पासवर्ड बनाने पडते है। इसे लॉगिन पासवर्ड और ट्रांजेक्शन पासवर्ड के नाम से जाना जाता है। 
जब आप इंटरनेट बैंकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रहे होते है। आपको उसी समय इन दोनों ही तरह के पासवर्ड बनाने पड़ते है। इंटरनेट बैंकिंग की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमारी राय होगी कि आप एक मज़बूत पासवर्ड बनाना चाहिए। 

दूसरी महत्वपूर्ण जानकारी-

यदि आपके पीएनबी अकाउंट के इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड किसी व्यक्ति को मालूम हो जाता है। तो वह बड़े ही आसानी से आपके खाते में लॉगिन कर सकता है। अतः आपको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आपके इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड किसी दूसरे व्यक्ति को मालूम नहीं होना चाहिए। 

तीसरी महत्वपूर्ण जानकारी-

पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग में ओटीपी की बहुत बड़ी भूमिका होती है। आपके हर तरह के ट्रांजेक्शन तब तक कम्पलीट नहीं हो सकते है। जब तक कि आप ओटीपी की एंट्री नहीं करते है। अतः यदि आप पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने जा रहे है। तो आपको किसी भी व्यक्ति को पीएनबी से प्राप्त ओटीपी नम्बर को नहीं बताना चाहिए। 
नोट- आपके लिए बेहतर होगा कि यदि संभव हो तो बैंक में रजिस्टर नम्बर किसी ऐसे मोबाइल में यूज़ करें। जिसमे इंटरनेट चलना संभव न हो। 

पंजाब नेशनल बैंक में नेट बैंकिंग हेतु रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस -

आप आसानी से पंजाब नेशनल बैंक के खाते को इंटरनेट बैंकिंग हेतु रजिस्टर कर सके। इसके लिए, पूरी जानकारी वीडियो के माध्यम से बताया जा रहा है। लॉगिन पासवर्ड और ट्रांजेक्शन पासवर्ड को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पासवर्ड कैसे बनाया जाये यह जानकारी भी वीडियो में दी गई है। 
तो पूरी वीडियो को ध्यान से देखिये और सुरक्षित इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट के लिए रजिस्ट्रेशन कीजिये -


No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.