HOW TO CONVERT ANY FILE INTO PDF
इस पोस्ट में हम सीखेंगे कि आप किसी फाइल को पीडीएफ फॉर्मेट में कैसे कन्वर्ट कर सकते हैं?
हमने अपनी पिछली पोस्ट में पीडीएफ फाइल क्या होती है और पीडीएफ फाइल के क्या लाभ होते हैं? इसके विषय में विस्तृत रूप से समझा है, यदि आप पीडीएफ के विषय में विस्तृत जानकारी चाहते हैं तो यहां - क्लिक कीजिए
फाइल को पीडीएफ फॉर्मेट में कन्वर्ट करना-
यदि आप वर्ल्ड के ऊपर कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज तैयार किए हैं, या फिर आपने एक महत्वपूर्ण फाइल एक्सेल के ऊपर बनाई है। आपके सामने दुविधा यह है कि आपको इस फाइल को किसी व्यक्ति के साथ शेयर भी करना है लेकिन आप नहीं चाहते हैं कि आपके इस फाइल में कोई दूसरा व्यक्ति किसी भी प्रकार का बदलाव हो सके।
यदि आप इस तरह के परिवेश में हैं, तब आप अपने फाइल को पीडीएफ फॉर्मेट में कन्वर्ट करके बड़े ही आसानी से लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। किसी पीडीएफ फाइल में बदलाव करना आसान नहीं होता है। अतः काफी हद तक आपकी फाइल सुरक्षित हो जाती है।
वर्ल्ड की फाइल को पीडीएफ फॉर्मेट में कैसे कन्वर्ट करें?
वर्ड की किसी फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट करना काफी आसान है। वर्ड फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट करने के लिए, आपको सेव ऐज ऑप्शन में जाना होगा। नीचे दिए गए इमेज को ध्यान से देखें -
अन्य फाइलों को पीडीएफ फॉर्मेट में कैसे कन्वर्ट करें?
अभी ऊपर में जिस प्रकार से माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की फाइल को पीडीएफ फॉर्मेट में कन्वर्ट करने का तरीका बताया गया है। इसी तरीके को अपनाकर, आप किसी माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल अथवा माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट की फाइल को पीडीएफ फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सकते हैं।
आप आसानी से किसी भी फाइल को पीडीएफ फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सकें। इसके लिए संपूर्ण जानकारी वीडियो के माध्यम से भी मुहैया कराई जा रही है। नीचे दी हुई वीडियो को ध्यान से देखिए -
You can Join us other site-
- YouTube-https://bit.ly/3wXfZCi
- Facebook-https://bit.ly/36SbheM
- Twitter-https://twitter.com/LIC_Trainer
- Website- https://www.jeevanbimabazaar.com/
- Visit for Best Deals- https://riteshbestdeals.blogspot.com/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।