How to Check Send Mail in Gmail Account for Mobile User

जब से Covid-19 महामारी ने दुनियाँ को अपनी गिरफ्त में लिया है। लोगो को एक दूसरे से मिलने जुलने में बीमारी होने का भय बन गया है। ऐसे में इंटरनेट और सोशल प्लेटफार्म की उपयोगिता काफी बढ़ गई है। 
सामान्य कार्यो के लिए और सामाजिक समरसता बनाये रखने के लिए जिस प्रकार सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Whatsapp, Facebook, Twitter, etc जैसे एप्लीकेशन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। ठीक उसी प्रकार से व्यवसायिक उदेश्यो के लिए जीमेल के एप्लीकेशन की उपयोगिता काफी बढ़ गई है। 
यही कारण है कि हमने खास आपके लिए जीमेल एप्लीकेशन की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने का निर्णय किया है। मुझे यह पूरा भरोषा है कि हमारी इस कोशिस से आपको आपके व्यवसाय में बड़ा सहयोग प्राप्त होगा। 

जीमेल एप्लीकेशन की उपयोगिता-

Covid- 19 के दौर में, आजकल ईमेल संचार का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन गया है। यह आपको अपने दोस्तों, सहकर्मियों और व्यवसायों के साथ संवाद करने में मदद करता है। यह तेज़, सस्ता और सुविधाजनक है।
आप अपने मोबाइल के जीमेल के एप्लीकेशन की सहायता से अपने व्यवसायिक कार्यो को बेहतर बनाने में कार्य कर सकते है। तो ठीक इसी प्रकार से व्यक्तिगत जीवन में भी जीमेल एप्लीकेशन की उपयोगिता बहुत ज्यादा है। 

इस पोस्ट में क्या है?-

हमने अपनी पिछली पोस्ट तक कई बातो के विषय में जानकारी प्राप्त कर ली है। जैसे में- 
  1. जीमेल के लिए नया अकाउंट कैसे बनाया जाता है - क्लिक कीजिये 
  2. आप अपनी मोबाइल में जीमेल के लिए लॉगिन कैसे कर सकते है - क्लिक कीजिये 
  3. यदि आप अपने मोबाइल से जीमेल हटाना चाहते है तो यह कैसे कर सकते है - क्लिक कीजिये 
  4. आप अपने मोबाइल से किसी व्यक्ति को कैसे ईमेल सेंड कर सकते है - क्लिक कीजिये 
  5. आप अपनी मोबाइल से ईमेल लिखते समय किसी फाइल को कैसे अटैच कर सकते है - क्लिक कीजिये  
  6. अपने ईमेल में किसी इमेज को कैसे इन्सर्ट कर सकते है - क्लिक कीजिये 
  7. आप अपने मेल को कैसे शेड्यूल कर सकते है - क्लिक कीजिये 
यदि आप अपने व्यवसाय को बेहतर बनाने के लिए जीमेल का उपयोग करना चाहते है तो उपरोक्त सभी जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। 
आज की इस पोस्ट में बताया जा रहा है कि यदि आपने किसी व्यक्ति को पहले कभी ईमेल सेंड कर दिया है और भविष्य में कभी जरुरत होती है कि आप उस ईमेल को देखे। तो यह कैसे कर सकते है। 

सेंड किये हुए ईमेल को चेक करने का क्या लाभ होगा-

अक्सर लोग विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, टेलीग्राम, फेसबुक मैसेंजर आदि के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी भेजते हैं।
प्राप्तकर्ता अपने मोबाइल के व्हाट्सएप, टेलीग्राम, फेसबुक मैसेंजर आदि से जानबूझकर या अनजाने में जानकारी हटा सकता है। अक्सर यह भी पाया गया है कि जानकारी भेजने वाला व्यक्ति भी, अपने मोबाइल से उस जानकारी को हटा देता है।
अब यदि कभी विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है तो आप सही होते हुए भी चुप हो जाते हैं। ऐसे में जीमेल द्वारा भेजा गया मेल आपके जीमेल अकाउंट पर सेफ रहता है।
अतः यदि भविष्य में कभी प्रमाणित करने की जरुरत हो, तब यह जानकारी उपयोगी सिद्ध होती है। 

तो आइये जानते है कि जीमेल एप्लीकेशन से सेंड किये हुए मेल को कैसे देख सकते है-

मोबाइल से जीमेल के एप्लीकेशन को ओपन कीजिये। अब आपको अपनी मोबाइल की स्क्रीन पर ऊपर की ओर लेफ्ट साइड में तीन लाइन बनी हुई दिखाई देगी। आप इस तीन लाइन पर क्लिक कर दीजिये। 
तीन लाइन पर क्लिक करते ही कुछ नए ऑप्शन खुल जायेगे। इसमें आपको "Sent" दिखाई देगा। आप इस ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये। 
ऐसा करते ही, आपको वह सभी ईमेल डेट के साथ दिखाई देने लगेंगे। 

विडियो के माध्यम से जाने जीमेल एप्लीकेशन से सेंड मेल कैसे चेक कर सकते है-

दोस्तों, हमें पता है कि लिखावट के साथ जानकारी प्राप्त करना थोड़ा मुश्किल होता है। अतः मैंने यह जानकारी वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। ताकि आपको इसे समझना आसान हो सके। 

 

उपरोक्त वीडियो सबटाइटल के साथ उपलब्ध है अर्थात आप इस वीडियो को अपनी भाषा के टाइटल के साथ देख सकते है। 

मोबाइल यूजर के लिए-

यदि आप मोबाइल के माध्यम से इस वीडियो को देख रहे है तो अपनी वीडियो को प्ले होते समय "cc" ऑप्शन पर क्लिक कीजिये। 
यदि आपको सबटाइटल अपनी भाषा में नहीं दिख रहा है तो वीडियो में राइट साइड में तीन डॉट के ऊपर क्लिक कीजिये और उसके बाद Caption ऑप्शन को सेलेक्ट करके अपनी भाषा का चयन कीजिये। 

कंप्यूटर यूजर के लिए-

यदि आप इस वीडियो को कंप्यूटर से देख रहे है तो गियर आइकन ⛯ के लेफ्ट साइड में बने हुए आइकन पर क्लिक कीजिये। 
यदि आपको सबटाइटल अपनी भाषा में नहीं दिखाई दे रहा है तो गियर आइकन ⛯ पर क्लिक कीजिये। आपको Subtitles/cc ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपनी भाषा का चयन कर सकते है। 

आपके कीमती समय को बचाने का उपाय-

दोस्तों, आपके महत्वपूर्ण समय का हमें पूरा ध्यान है। अतः अब आपको हमारी वीडियो में चैप्टर्स मिलते रहेंगे। ताकि आप अपने जरुरत की जानकारी को कम समय में प्राप्त कर सके। 
इसके लिए वीडियो के टाइम लाइन को ध्यान से देखिये। वहाँ पर आपको किस समय पर कौन सी जानकारी उपलब्ध है दिखाई देगा। आप अपनी जरुरत के अनुसार वीडियो के टाइम लाइन पर जम्प कर सकते है। 

आप हमें जरूर बताये कि हमारा यह प्रयास आपके लिए कैसा रहा है।