How to Schedule mail in Gmail from Mobile
यदि आप व्यक्तिगत अथवा व्यवसायिक जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से जीमेल का उपयोग करते हैं। तो जीमेल का ईमेल शेड्यूल विकल्प आपके लिए काफी लाभप्रद साबित होगा।
जन्मदिन की बधाई देना हो अथवा किसी करीबी को उसके मैरिज एनिवर्सरी की बधाई देनी हो। जीमेल का शेड्यूल सेंड ऑप्शन काफी लाभप्रद शाबित होता है।
अक्सर हमें अपने करीबी मित्र अथवा रिस्तेदारो का जन्मदिन और मैरिज एनिवर्सरी याद रहती है। परन्तु मुख्य दिन पर, जब हमें बधाई देना होता है। किन्ही कारणों से हम भूल जाते है।
ऐसे में जीमेल के शेड्यूल सेंड ऑप्शन का उपयोग करके हम काफी पहले ही मेल के माध्यम से बधाई मैसेज तैयार कर सकते है। एक बार जब मेल तैयार हो जाता है। आप जिस दिन बधाई मेल भेजना चाहते है। उसे शेड्यूल कर सकते है।
एक बार जब आपका मेल शेड्यूल हो जाता है। इसके बाद आप भले ही मुख्य दिनों पर बधाई देना भूल जाये। आपका मेल ऑटोमेटिक समय पर सेंड हो जायेगा।
तो है न यह कमाल का ऑप्शन। तो आज के इस पोस्ट में हम जानेगे कि आप मोबाइल की सहायता से जीमेल के किसी मेल को कैसे शेड्यूल कर सकते है?
Schedule Mail
यदि आप व्यवसायिक उपयोग के लिए मेल का उपयोग करना चाहते है। तो आपके व्यवसायिक कार्यो को आसान बनाने के लिए भी जीमेल का शेड्यूल सेंड ऑप्शन काफी लाभप्रद शाबित हो सकता है।
नए ग्राहकों के लिए आप अपने उत्पाद का प्रमोशन करने के लिए एक बेहरीन मेल कंपोज़ कर सकते है। जब एक बार आपका मेल तैयार हो जाता है फिर आप उसे शेड्यूल सेंड ऑप्शन का उपयोग करते हुए निश्चित समय के साथ सेट कर सकते है।
आप अपने पुराने ग्राहकों को उनके द्वारा चुने हुए उत्पादों के विषय में सेवाएं प्रदान कर सकते है। उदाहरण हेतु यदि आप जीवन बीमा विक्रय व्यवसाय से जुड़े है तो अपने पुराने ग्राहक को उसके प्रीमियम से सम्बंधित सुचना, उनके पॉलिसी के भुगतान और दूसरे सेवाओं की जानकारी जीमेल के शेड्यूल सेंड ऑप्शन के जरिये भेज सकते है।
तो आपके लिए इस महत्वपूर्ण जानकारी को देने के लिए हमने एक वीडियो तैयार किया है। हम यह उम्मीद करते है कि वीडियो के माध्यम से यह महत्वपूर्ण जानकारी समझना आपके लिए आसान होगा।
Covid-19 के आज के दौर में यदि आप अपने कार्यक्षेत्र में नहीं जा पा रहे तो घर बैठे अपने प्रियजनों के लिए बधाई मेल तैयार कर सकते है। यदि आप व्यवसायिक उदेश्यो के लिए मेल का उपयोग करना चाहते है तो एक अच्छी रणनीति के साथ अपने ग्राहकों से बेहतर व्यवसायिक रिश्ते बनाने में जीमेल के इस ऑप्शन का उपयोग कर सकते है।
उपरोक्त वीडियो सबटाइटल के साथ उपलब्ध है अर्थात आप इस वीडियो को अपनी भाषा के टाइटल के साथ देख सकते है।
मोबाइल यूजर के लिए-
यदि आप मोबाइल के माध्यम से इस वीडियो को देख रहे है तो अपनी वीडियो को प्ले होते समय "cc" ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।
यदि आपको सबटाइटल अपनी भाषा में नहीं दिख रहा है तो वीडियो में राइट साइड में तीन डॉट के ऊपर क्लिक कीजिये और उसके बाद Caption ऑप्शन को सेलेक्ट करके अपनी भाषा का चयन कीजिये।
कंप्यूटर यूजर के लिए-
यदि आप इस वीडियो को कंप्यूटर से देख रहे है तो गियर आइकन ⛯ के लेफ्ट साइड में बने हुए आइकन पर क्लिक कीजिये।
यदि आपको सबटाइटल अपनी भाषा में नहीं दिखाई दे रहा है तो गियर आइकन ⛯ पर क्लिक कीजिये। आपको Subtitles/cc ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपनी भाषा का चयन कर सकते है।
आपके कीमती समय को बचाने का उपाय-
दोस्तों, आपके महत्वपूर्ण समय का हमें पूरा ध्यान है। अतः अब आपको हमारी वीडियो में चैप्टर्स मिलते रहेंगे। ताकि आप अपने जरुरत की जानकारी को कम समय में प्राप्त कर सके।
इसके लिए वीडियो के टाइम लाइन को ध्यान से देखिये। वहाँ पर आपको किस समय पर कौन सी जानकारी उपलब्ध है दिखाई देगा। आप अपनी जरुरत के अनुसार वीडियो के टाइम लाइन पर जम्प कर सकते है।
आप हमें जरूर बताये कि हमारा यह प्रयास आपके लिए कैसा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।