How to Attach file in Gmail from Mobile
मोबाइल के जीमेल एप्लिकेशन का उपयोग करके, आप अपनी व्यक्तिगत या व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी भी व्यक्ति, समूह या संगठन को मेल कैसे भेज सकते हैं? यह जानकारी पहले ही पोस्ट के माध्यम से साझा किया जा चूका है।
आज के इस पोस्ट में, आप अपने मेल पर एक पीडीएफ फाइल, छवि या वीडियो कैसे संलग्न कर सकते हैं, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है।
यदि आपकी फ़ाइल जिसे आप अपने मेल में संलग्न करना चाहते हैं, यदि वह पहले से आपके मोबाइल गैलरी में सेव है। तो आप इसे अपने मेल में कैसे संलग्न कर सकते हैं, इस पोस्ट में यह जानकारी साझा की जा रही है।
इस पोस्ट में यह भी बताया जा रहा है कि यदि आपकी कोई फ़ाइल Google Drive पर सेव है और आप उस फाइल को अपने मेल के साथ संलग्न करना चाहते है, तो आप यह कार्य कैसे कर सकते है, इसके विषय में भी विस्तृत जानकारी दी जा रही है।
Attach File in Gmail
जिस तरह से आप आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर में वीडियो, इमेज या फाइल सेव करते हैं।
जीमेल के मेल की कंपोज़ करते समय आप किसी फाइल, वीडियो या छवि भी संलग्न कर सकते हैं। जब एक बार आप अपने मेल को कंपोज़ करते समय किसी फाइल, वीडियो अथवा इमेज को संलग्न कर लेते है। उसके बाद आप बड़े ही आसानी से उस मेल को भेज सकते है।
आपके मेल को प्राप्त करने वाला प्राप्तकर्ता आसानी से आपके मेल में संलग्न फाइल, वीडियो अथवा इमेज को डाउनलोड करके उसका उपयोग कर सकता है।
जीमेल के जरिए आप किसी भी 25 एमबी तक की फाइल को मेल के जरिए भेज सकते हैं। यह बहुत सुरक्षित भी है।
यह महत्वपूर्ण जानकारी आप आसानी से समझ सके इस हेतु वीडियो के माध्यम से जानकारी प्रस्तुत की जा रही है।
उपरोक्त वीडियो सबटाइटल के साथ उपलब्ध है अर्थात आप इस वीडियो को अपनी भाषा के टाइटल के साथ देख सकते है।
मोबाइल यूजर के लिए-
यदि आप मोबाइल के माध्यम से इस वीडियो को देख रहे है तो अपनी वीडियो को प्ले होते समय "cc" ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।
यदि आपको सबटाइटल अपनी भाषा में नहीं दिख रहा है तो वीडियो में राइट साइड में तीन डॉट के ऊपर क्लिक कीजिये और उसके बाद Caption ऑप्शन को सेलेक्ट करके अपनी भाषा का चयन कीजिये।
कंप्यूटर यूजर के लिए-
यदि आप इस वीडियो को कंप्यूटर से देख रहे है तो गियर आइकन ⛯ के लेफ्ट साइड में बने हुए आइकन पर क्लिक कीजिये।
यदि आपको सबटाइटल अपनी भाषा में नहीं दिखाई दे रहा है तो गियर आइकन ⛯ पर क्लिक कीजिये। आपको Subtitles/cc ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपनी भाषा का चयन कर सकते है।
आपके कीमती समय को बचाने का उपाय-
दोस्तों, आपके महत्वपूर्ण समय का हमें पूरा ध्यान है। अतः अब आपको हमारी वीडियो में चैप्टर्स मिलते रहेंगे। ताकि आप अपने जरुरत की जानकारी को कम समय में प्राप्त कर सके।
इसके लिए वीडियो के टाइम लाइन को ध्यान से देखिये। वहाँ पर आपको किस समय पर कौन सी जानकारी उपलब्ध है दिखाई देगा। आप अपनी जरुरत के अनुसार वीडियो के टाइम लाइन पर जम्प कर सकते है।
आप हमें जरूर बताये कि हमारा यह प्रयास आपके लिए कैसा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।