Gmail Application me Drafts ka Upayog
आज Covid- 19 महामारी की वजह से जब सारी दुनियाँ लॉक डाउन के दौर से गुज़र रही है। ऐसे में जीमेल जैसे मोबाइल एप्लीकेशन का महत्व काफी बढ़ जाता है। जीमेल एप्लीकेशन के जरिये आप लोगो तक अपनी बात काफी आसानी से पहुंचा सकते है।
एक एलआईसी एजेंट को हमेशा नए ग्राहक बनाने के लिए लोगो से सम्पर्क करना पड़ता है। तमाम तरह के दस्तावेजों की लेन-देन करनी पड़ती है। प्रीमियम, मैच्योरिटी और कई प्रकार की सूचनाएं अपने ग्राहकों तक पहुचानी होती है।
Covid- 19 महामारी में, जबकि सोशल डिस्टेंसिंग सबसे महत्वपूर्ण है, एक एलआईसी अभिकर्ता का व्यवसाय इसकी वजह से सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है।
लेकिन यदि आप जीमेल का उपयोग करना जानते है। तो आप अपने बहुत सारे कार्य बड़े ही आसानी से कर सकते है। अतः हम आपके लिए अपने इस साइट के जरिये जीमेल की कम्पलीट जानकारी पहुंचाने का निर्णय लिया है।
आज की इस पोस्ट में बताया जा रहा है कि जीमेल के एप्लीकेशन में ड्रॉफ्ट ऑप्शन का उपयोग करके एक एलआईसी एजेंट को क्या लाभ हो सकता है।
जीमेल में ड्राफ्ट मेल का उपयोग -
दुनिया में हर व्यक्ति अपने काम को बेहतरीन तरीके से करना चाहता है। लेकिन समय की कमी और जानकारी के अभाव में अक्सर लोगों को अपने काम में निराशा का अनुभव होता है।
मेल भी एक ऐसा माध्यम है, जिसकी मदद से आप लोगों को उनकी व्यक्तिगत और व्यावसायिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मेल भेजते हैं। हर बार आप बेहतर की उम्मीद करते हैं। कभी आप मेल पर अपनी खुद की सामग्री से बहुत खुश महसूस करेंगे, तो कभी आप निराश होंगे।
अक्सर एक अच्छा मेल लिखने के लिए मेल के सभी टूल्स और अपने कंटेंट की अच्छी जानकारी होना बहुत जरूरी है। हालांकि, हम अपने चैनल "आईओसीई" के माध्यम से बारी-बारी से सभी जीमेल टूल्स की जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं।
लेकिन फिर सामग्री आपकी अपनी है। ऐसे में आपको अपने मेल को फॉर्मेट करने के लिए दस्तावेज़, लिंक आदि चुनने और जोड़ने के लिए समय चाहिए।
ऐसे में जीमेल का ड्राफ्ट ऑप्शन आपके लिए काफी उपयोगी साबित होता है।
एलआईसी एजेंट को ड्राफ्ट में क्यों जरुरत है-
यदि आप कोई बढ़िया मेल भेजना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पर्याप्त समय की आवश्यकता हो सकती है। कभी-कभी आपको जरुरत हो सकती है कि मेल एडिट करते समय, किसी दूसरे जरूरी काम की वजह से अपने मेल को एडिट करने का काम तुरंत बंद करना पड़े।
ऐसे यदि आपने अपने ईमेल का कुछ काम पूरा कर लिया हो और ऐसा करने में एक बड़ा समय और काफी मेहनत भी आपके द्वारा की जा चुकी हो।
ऐसे में जब आपने कोई अच्छा काम पूरा कर लिया हो और उसे करने में आपने अपनी मेहनत और समय बिताया हो। आपकी मेहनत और समय दोनों की बचत करने के लिए यह वीडियो आपके सामने पेश किया जा रहा है।
जीमेल एप्लीकेशन में ड्राफ्ट ऑप्शन तक कैसे पहुंच सकते है-
जीमेल में ड्राफ्ट्स ऑप्शन तक पहुंचने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल से जीमेल एप्लीकेशन को ओपन कीजिये। इसके बाद मोबाइल में ऊपर की ओर लेफ्ट साइड में तीन लाइन दिखाई देगी। अब आप इन तीन लाइन पर क्लिक कर दीजिये।
जीमेल एप्लीकेशन में इन तीन लाइन पर क्लिक करते ही कुछ नए ऑप्शन आपके सामने खुल जायेगे। इन ऑप्शन में ही ड्रॉफ्ट्स का ऑप्शन दिखाई देगा।
जीमेल के ड्रॉफ्ट्स ऑप्शन की जानकारी वीडियो के माध्यम से-
आप आसानी से जीमेल के ड्रॉफ्ट्स ऑप्शन के विषय में जानकारी हासिल कर सके। इसके लिए मैंने खास आपके लिए एक वीडियो तैयार की है। आप इस वीडियो के जरिये बड़े ही आसानी से जीमेल के ड्राफ्ट्स ऑप्शन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
उपरोक्त वीडियो सबटाइटल के साथ उपलब्ध है अर्थात आप इस वीडियो को अपनी भाषा के टाइटल के साथ देख सकते है।
मोबाइल यूजर के लिए-
यदि आप मोबाइल के माध्यम से इस वीडियो को देख रहे है तो अपनी वीडियो को प्ले होते समय "cc" ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।
यदि आपको सबटाइटल अपनी भाषा में नहीं दिख रहा है तो वीडियो में राइट साइड में तीन डॉट के ऊपर क्लिक कीजिये और उसके बाद Caption ऑप्शन को सेलेक्ट करके अपनी भाषा का चयन कीजिये।
कंप्यूटर यूजर के लिए-
यदि आप इस वीडियो को कंप्यूटर से देख रहे है तो गियर आइकन ⛯ के लेफ्ट साइड में बने हुए आइकन पर क्लिक कीजिये।
यदि आपको सबटाइटल अपनी भाषा में नहीं दिखाई दे रहा है तो गियर आइकन ⛯ पर क्लिक कीजिये। आपको Subtitles/cc ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपनी भाषा का चयन कर सकते है।
आपके कीमती समय को बचाने का उपाय-
दोस्तों, आपके महत्वपूर्ण समय का हमें पूरा ध्यान है। अतः अब आपको हमारी वीडियो में चैप्टर्स मिलते रहेंगे। ताकि आप अपने जरुरत की जानकारी को कम समय में प्राप्त कर सके।
इसके लिए वीडियो के टाइम लाइन को ध्यान से देखिये। वहाँ पर आपको किस समय पर कौन सी जानकारी उपलब्ध है दिखाई देगा। आप अपनी जरुरत के अनुसार वीडियो के टाइम लाइन पर जम्प कर सकते है।
आप हमें जरूर बताये कि हमारा यह प्रयास आपके लिए कैसा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।