एलआईसी परिपक्वता दावा सूचना
जीवन बीमा व्यवसाय में पॉलिसी सर्विसिंग बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य होता है। एक जीवन बीमा अभिकर्ता जब तक अपने पॉलिसी सर्विसिंग को बेहतर नहीं कर लेता है, तब तक वह बीमा व्यवसाय में सफलता के पथ पर नहीं चल सकता है।
इस व्यवसाय में पॉलिसी सर्विसिंग के कई कार्य होते है। जैसे- पॉलिसी के प्रीमियम देय तिथि की जानकारी देना, ग्राहक को प्रीमियम जमा करने में सहयोग करना, पॉलिसी का स्टेटस बताना, पॉलिसी के टैक्स स्टेटमेंट के लिए ग्राहक की मदद करना, पॉलिसी को लैप्स होने से बचाने के लिए कोशिस करना और अगर पॉलिसी लैप्स हो गई हो तो रिवाइव करने के लिए प्रयास करना, पॉलिसी लोन दिलाने में मदद करना और यदि लोन लिया गया है तो जमा करने में मदद करना, ऐसे ही बहुत सारे कार्य एक जीवन बीमा अभिकर्ता को करना पड़ता है।
इसी में एक कार्य यह भी होता है कि ग्राहक की पॉलिसी की मैच्योरिटी के समय ग्राहक को इसकी जानकारी देना और कोशिस करना कि ग्राहक आपसे एक नई पॉलिसी खरीद लें।
तो जीवन बीमा बाजार के इस लेख में एलआईसी पॉलिसी की मैच्योरिटी की सुचना देने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टेक्स्ट मैसेज, व्हाट्सएप्प मैसेज, इमेज और ईमेल टेम्पलेट दिए जा रहे है। नीचे दिए हुए लिंक्स पर क्लिक करके आप उन्हें प्राप्त कर सकते है और अपनी सुविधा के अनुसार उनका उपयोग कर सकते है।
- जनवरी के लिए परिपक्वता दावा सूचना
- फरवरी के लिए परिपक्वता दावा सूचना
- मार्च के लिए परिपक्वता दावा सूचना
- अप्रैल के लिए परिपक्वता दावा सूचना
- मई के लिए परिपक्वता दावा सूचना
- जून के लिए परिपक्वता दावा सूचना
- जुलाई के लिए परिपक्वता दावा सूचना
- अगस्त के लिए परिपक्वता दावा सूचना
- सितंबर के लिए परिपक्वता दावा सूचना
- अक्टूबर के लिए परिपक्वता दावा सूचना
- नवंबर के लिए परिपक्वता दावा सूचना
- दिसंबर के लिए परिपक्वता दावा सूचना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।