How to Set Limit in PNB Net Banking

हमारी यह व्यक्तिगत राय है कि जब आप अपने बैंकिंग सेवाओं का उपयोग ऑनलाइन माध्यम से करने का निर्णय लेते है। तब आपको अपने अकाउंट की सुरक्षा के प्रति अधिक सजग होने की जरुरत होती है। 
हालाँकि पीएनबी ने लिमिट बनाने जैसी सुविधा देकर खाताधारक के अकाउंट को सुरक्षित करने हेतु एक बेहतर प्रयास किया है। अतः पीएनबी के नेट बैंकिंग अकाउंट में लिमिट तैयार करने की जानकारी आपको होना ही चाहिए। 
यही वजह है कि "जीवन बीमा बाजार" के आज की इस पोस्ट की सहायता से, पंजाब नेशनल बैंक के नेट बैंकिंग अकाउंट में लिमिट कैसे बनाया जाता है, की पूरी जानकारी दिया जा रहा है। 

PNB Transaction Limit-

जब आप पंजाब नेशनल बैंक के अपने खाते को नेट बैंकिंग के लिए एक बार रजिस्टर कर लेते है। फिर आप आप अपने बैंक खाते से किसी दूसरे व्यक्ति के बैंक खाते पैसे भेज सकते है। आप नेट बैंकिंग की सहायता से ऑनलाइन भुगतान करके, किसी सामान को खरीद सकते है। ऐसे ही बहुत सारे कार्यो को पीएनबी नेट बैंकिंग खाते से आसानी से किया जा सकता है। 
नेट बैंकिंग सुविधा जिस प्रकार पैसे के भुगतान में आपको सहुलियत देता है। ठीक उसी तरह से, कोई धोखेबाज व्यक्ति आपके पैसो को चोरी करने में भी काफी आसानी महसूस करता है। यदि आप छोटी सी लापरवाही बरतते है तो आप ऐसे धोखेबाज लोगो के शिकार हो सकते है। 
बैंक ने आपको ऐसे धोखेबाज चोरो से बचाने के लिए, यह एक अनिवार्य सुविधा दी है। जब तक आप इस सेटिंग को कम्पलीट नहीं करते है। तब तक आप अपने बैंक खाते से किसी भी प्रकार की लेनदेन करने में सक्षम नहीं होंगे।

Benefits of creating a limit in PNB Internet Banking -

जब आप एक बार पीएनबी नेट बैंकिंग को सक्रीय कर लेते है, उसके बाद आप एनईएफटी, आरटीजीएस और यूपीआई जैसे माध्यमों का उपयोग करके पैसो की लेनदेन कर सकते है। 
आपके पैसो को सुरक्षित रखने के उदेश्य से, पंजाब नेशनल बैंक हर प्रकार के भुगतान की लिमिट तय करने की अनिवार्य सेटिंग करने की सुविधा प्रदान करती है। 
उदाहरण के लिए यदि आप यूपीआई ट्रांजेक्शन की लिमिट 5000 रूपये सेट कर देते है। तो आप स्वम भी यूपीआई से कोई भी ऐसा ट्रांजेक्शन जिसकी सिमा रूपये 5000 से ज्यादा है, नहीं कर पाएंगे। इसका लाभ यह होगा कि यदि कोई धोखेबाज व्यक्ति आपकी किसी गलती का लाभ लेकर आपके खाते का उपयोग करना चाहता है तो वह प्रति यूपीआई ट्रांजेक्शन रूपये 5000 से अधिक का नहीं कर सकेगा। 
यदि ऐसा होता भी है, तो आपके शेष पैसे सुरक्षित रहेंगे।     

Setting of Limit in PNB Net Banking -

आप आसानी से पीएनबी नेट बैंकिंग अकाउंट में सेटिंग कर सके। इसके लिए सम्पूर्ण जानकारी वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत की जा रही है। अधिक जानकारी हेतु इस सम्पूर्ण वीडियो को ध्यान से देखिये-