How to insert image in Gmail for Mobile User
आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे कि यदि आप अपने मोबाइल से किसी व्यक्ति, संस्थान या कार्यालय को मेल भेज रहे हैं। तो आप अपने मेल के बीच में एक इमेज या फोटो कैसे जोड़ सकते हैं।
हालाँकि, जीमेल के माध्यम से मेल भेजते समय, यदि आप चाहें, तो संलग्न फ़ाइल विकल्प का उपयोग करके अपने मेल में कोई भी फ़ोटो या इमेज जोड़ सकते हैं। लेकिन इस प्रकार के मेल को पढ़ते समय वह छवि प्रदर्शित नहीं होती है।
अगर आप अपने मेल को आकर्षक बनाना चाहते हैं। तो इस पोस्ट में बताई गई विधि को अपने मेल में अपनाकर, आप किसी इमेज या फोटो को अपने जीमेल के मेल की बॉडी इन्सर्ट करके बहुत आकर्षक बना सकते हैं।
Benefits of incorporating images in the body of mail
यदि आप अपने व्यावसायिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए जीमेल का उपयोग करना चाहते हैं। फिर आपको अपने मेल की बॉडी में छवियों को जोड़ने की तकनीक की जानकारी होना बहुत जरुरी है।
यदि आप अपने किसी भी उत्पाद की जानकारी लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं। तब यदि आप अपने उत्पाद के विषय में जानकारी देने हेतु बोरिंग टेक्स्ट की बजाय यदि खूबसूरत सी इमेज साझा करते है। तो यह काफी प्रभावी और आकर्षक हो जाता है।
अतः हम यह जानकारी कि आप अपने जीमेल की पोस्ट को कंपोज़ करते समय मेल की बॉडी में किसी इमेज को कैसे इन्सर्ट किया जाता है, की जानकारी वीडियो के माध्यम से साझा कर रहे है। हमें भरोषा है कि इसकी वजह से आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा।
Covid-19 के महामारी के दौर में, आपके व्यक्तिगत और व्यवसायिक जरूरतों को पूरा करने में यह जानकारी आपके लिए लाभप्रद सिद्ध होगी। क्योकि इस जानकारी का उपयोग करके, आप बिना किसी के सम्पर्क में आये अपने कार्यो को आसानी से कर पाएंगे।
उपरोक्त वीडियो सबटाइटल के साथ उपलब्ध है अर्थात आप इस वीडियो को अपनी भाषा के टाइटल के साथ देख सकते है।
मोबाइल यूजर के लिए-
यदि आप मोबाइल के माध्यम से इस वीडियो को देख रहे है तो अपनी वीडियो को प्ले होते समय "cc" ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।
यदि आपको सबटाइटल अपनी भाषा में नहीं दिख रहा है तो वीडियो में राइट साइड में तीन डॉट के ऊपर क्लिक कीजिये और उसके बाद Caption ऑप्शन को सेलेक्ट करके अपनी भाषा का चयन कीजिये।
कंप्यूटर यूजर के लिए-
यदि आप इस वीडियो को कंप्यूटर से देख रहे है तो गियर आइकन ⛯ के लेफ्ट साइड में बने हुए आइकन पर क्लिक कीजिये।
यदि आपको सबटाइटल अपनी भाषा में नहीं दिखाई दे रहा है तो गियर आइकन ⛯ पर क्लिक कीजिये। आपको Subtitles/cc ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपनी भाषा का चयन कर सकते है।
आपके कीमती समय को बचाने का उपाय-
दोस्तों, आपके महत्वपूर्ण समय का हमें पूरा ध्यान है। अतः अब आपको हमारी वीडियो में चैप्टर्स मिलते रहेंगे। ताकि आप अपने जरुरत की जानकारी को कम समय में प्राप्त कर सके।
इसके लिए वीडियो के टाइम लाइन को ध्यान से देखिये। वहाँ पर आपको किस समय पर कौन सी जानकारी उपलब्ध है दिखाई देगा। आप अपनी जरुरत के अनुसार वीडियो के टाइम लाइन पर जम्प कर सकते है।
आप हमें जरूर बताये कि हमारा यह प्रयास आपके लिए कैसा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।