टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी किसके लिए अच्छी है और क्यों
अगर आप अपनी वर्तमान वित्तीय स्थिति और अपने परिवार के भविष्य को लेकर चिंतित है तो आप अपनी चिंताओं को टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी पर ट्रांसफर कर सकते है। यह एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिये आप खुद की नामौजूदगी में भी अपने प्रियजनों एवं परिवारजनो की आर्थिक मदद कर पाएंगे।
टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी आपके लिए एक ऐसा विकल्प है जिसकी सहायता से आप कम प्रीमियम जमा करके अधिक जीवन बीमा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अतः आज जीवन बीमा बाजार के इस लेख में बताया जा रहा है कि टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी किसके लिए एक बेहतर विकल्प है और क्यों?
टर्म प्लान किसके लिए अच्छा है-
टर्म जीवन बीमा आपको और आपके अपनों को किफायती दरों में बेहतर आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है। तो आइये जानते है कि किन परिस्थितियों में और किसके लिए टर्म जीवन बीमा पॉलिसी अच्छी साबित होती है-
टर्म बीमा माता-पिता के लिए बेहतर विकल्प है-
अगर आप माता-पिता बन चुके है और आपको अपने बच्चो के भविष्य की परवाह है तो टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। क्योकि आपके ऊपर आपके बच्चों की अच्छी परवरिश, उनकी शिक्षा और विवाह जैसी जिम्मेदारियाँ होती है। अगर इन जिम्मेदारियों को पूर्ण करने से पूर्व आपकी मृत्यु हो जाती है तो आपके बच्चो का पुरा जीवन बरबाद हो सकता है और उन्हें कठिन परिस्थितयों का सामना करना पड़ सकता है।
अब, यदि आपकी आय कम है और आप पारंपरिक जीवन बीमा योजनाओं का प्रीमियम वहन करने में सक्षम नहीं हैं, तो टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है। इस पालिसी में कम प्रीमियम देकर बड़ा कवर प्राप्त होता है। जिसकी वजह से आप अपने बच्चों के भविष्य को आर्थिक तौर पर सुरक्षित कर सकते हैं।
कमाई करने वाले लोगों के लिए टर्म इंश्योरेंस बेहतर विकल्प हो सकता है-
अगर आप कमाई करते है और आपकी कमाई पर आपके बुजुर्ग माता-पिता एवं परिवार के दूसरे सदस्य निर्भर करते हैं तो आपके लिए भी टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।
क्योकि अगर आपके ऊपर अधिक सदस्यों की जिम्मेदारी है तो आपको अधिक रिस्क कवर की जरुरत होती है। इसकी बड़ी वजह यह होती है कि अगर आपकी मृत्यु हो जाती है तो अधिक लोगों को आर्थिक संकटों का सामना करना होगा। अतः आप टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी में कम प्रीमियम जमा करके अधिक जोखिम कवर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
युवा वयस्कों के लिए टर्म इंश्योरेंस बेहतर विकल्प हो सकता हैं-
अधिक उम्र में जीवन बीमा खरीदना कठिन और नुकसानदेय होता है। कई बार स्वास्थ कारणों से बीमा खरीदना मुश्किल हो जाता है। अतः अगर आपकी उम्र कम है तो टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना आपके लिए लाभप्रद साबित हो सकता है।
ऋण धारकों के लिए टर्म इंश्योरेंस बेहतर विकल्प हो सकता हैं-
अगर आप किसी भी कारण से किसी व्यक्ति, संस्था अथवा किसी भी अन्य माध्यमों से कर्ज लिए हुए हैं और आर्थिक संकटो का सामना कर रहे हैं। तो टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना आपके लिए अच्छा निर्णय हो सकता है।
क्योंकि अगर कर्ज चुकाने से पहले ही आपकी मृत्यु हो जाती है तो आपके परिवारजनो को दोहरे संकट का सामना करना पड़ेगा। पहला यह कि वह अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष करेंगे और दूसरा यह कि कर्ज देने वाला व्यक्ति अथवा संस्था आपके परिवारजनों को परेशान करेगी।
आर्थिक संकट की स्थिति में आप अधिक प्रीमियम का बोझ उठा पाने में सक्षम नहीं होंगे। ऐसे में टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। क्योकि इसकी सहायता से आप कम प्रीमियम का भुगतान करके अधिक रिस्क कवर का लाभ प्राप्त कर सकते है।
बचत विहीन लोगों के लिए टर्म इंश्योरेंस बेहतर विकल्प हो सकता हैं-
अगर आपकी आय कम है और आपकी बचत भी काफी कम है, तो टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी आपके लिए भी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। क्योंकि हर व्यक्ति चाहता है कि जब वह इस दुनियाँ को छोड़कर जाये तो अपने आने वाली पीढ़ी को कुछ देकर जाये, ताकि उसके नामौजूदगी में उसके परिवार के सदस्य और अन्य प्रियजन उसे याद रखें।
तो टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी आपके लिए बेहतर हो सकती है क्योकि यहाँ पर कम प्रीमियम जमा करके आप भी बड़े रिस्क कवर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।