23 July 2023

LIC की बिज़नेस प्रोटेक्शन प्लानिंग: व्यवसायी स्पेशल जीवन बीमा पॉलिसी

LIC की बिज़नेस प्रोटेक्शन प्लानिंग

व्यवसायी स्पेशल जीवन बीमा पॉलिसी

LIC की बिज़नेस प्रोटेक्शन प्लानिंग





जीवन बीमा बाजार के पिछले लेख में हमने जाना है कि एलआईसी की बिज़नेस प्रोटेक्शन प्लानिंग व्यापारियों के लिए क्यों लाभप्रद होती है। आज इस पॉलिसी के टर्म और कंडीशन को विस्तार से जानेगे।


प्लानिंग के फायदे:

आइये अब पॉलिसी के नियम एवं शर्तो को विस्तार से समझते है। यह जानकारी आपके लिए बहुत जरुरी है। क्योकि यदि आप एलआईसी अभिकर्ता हैं तो आप अपने ग्राहकों का सही मार्गदर्शन कर पाएंगे और यदि आप एक ग्राहक हैं, तो पॉलिसी के नियमों को समझकर सही निर्णय कर पायेंगे।


एलआईसी की बिज़नेस प्रोटेक्शन प्लानिंग दो तरह से लाभ प्रदान करती है। पालिसी अवधि के दौरान व्यवसायी को बीमा सुरक्षा मिलती है और यदि व्यवसायी पॉलिसी की मैच्योरिटी तक जीवित रहता है। तो उसे पॉलिसी की मैच्योरिटी का लाभ प्राप्त होता है।


आइये इसे बारी-बारी से विस्तार से समझते है:


प्लानिंग अवधि के दौरान मृत्यु होने पर लाभ:

एलआईसी की बिज़नेस प्रोटेक्शन प्लानिंग, व्यवसायी के जीवन को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है। पॉलिसी अवधि के दौरान व्यवसायी की मृत्यु होने पर, बीमाधन के साथ निहित सरल प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस, यदि कोई है। तो उसका भुगतान होता है।


पॉलिसी का मृत्यु दावा तभी स्वीकार्य होता है, जब पॉलिसी की सभी प्रीमियम जमा हो और पॉलिसी पूरी तरह से चालू अवस्था में हों। मृत्यु की दशा में पॉलिसी की मूल प्रीमियम के साथ जमा किया गया टैक्स, अतिरिक्त प्रीमियम एवं राइडर प्रीमियम का भुगतान नहीं किया जाता है।


प्लानिंग अवधि के पूर्ण होने पर परिपक्वता लाभ:

अगर व्यवसायी पॉलिसी की मैच्योरिटी तक जीवित रहता है और अपने पॉलिसी की सभी प्रीमियम जमा कर देता है। तो पॉलिसी की मैच्योरिटी पर मूल बीमाधन के साथ निहित सरल प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस, यदि कोई है। तो उसका भुगतान होता है।






पात्रता शर्तें और अन्य प्रतिबंध:

न्यूनतम मूल बीमा राशि₹100000
अधिकतम मूल बीमा राशिकोई सीमा नहीं
प्रवेश के समय न्यूनतम आयु18 वर्ष (पूर्ण)
प्रवेश के समय अधिकतम आयु55 वर्ष (निकटतम जन्मदिन)
अधिकतम परिपक्वता आयु75 वर्ष (निकटतम जन्मदिन)
न्यूनतम पॉलिसी अवधि12 वर्ष
अधिकतम पॉलिसी अवधि35 वर्ष


आयु प्रमाण पत्र:

एलआईसी की बिजनेस प्रोटेक्शन प्लानिंग के लिए क्लास-01 आयु प्रमाणपत्र होना जरूरी है। उदाहरण के लिए- स्कूल सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि में से किसी एक सर्टिफिकेट की स्वप्रमाणित छायाप्रति देना जरूरी होगा।


प्रीमियम मोड छूट:

मोडछूट
वार्षिक-टेबुलर प्रीमियम का 2%
छमाही-टेबुलर प्रीमियम का 1%
तिमाही एवं मासिक-कोई छूट नहीं


उच्च बीमित राशि छूट:

मूल बीमा राशि (B.S.A.)छूट (₹)
1,00,000 से 1,95,000-कोई छूट नहीं
2,00,000 से 4,95,000-2‰ of B.S.A.
5,00,000 से 9,95,000-2‰ of B.S.A.


प्रीमियम का भुगतान:

एलआईसी के बिज़नेस प्रोटेक्शन प्लानिंग के लिए प्रीमियम का भुगतान नियमित रूप से वार्षिक, अर्ध-वार्षिक, त्रैमासिक या मासिक मोड (केवल NACH के माध्यम से) के माध्यम से किया जा सकता है।


रियायती अवधि:

यदि एलआईसी के बिज़नेस प्रोटेक्शन प्लानिंग के लिए प्रीमियम का भुगतान वार्षिक, अर्ध-वार्षिक, त्रैमासिक विधि से किया जाता है, तब एलआईसी ऐसी पॉलिसियों के लिए 30 दिन की रियायत अवधि देती है। लेकिन यदि प्रीमियम का भुगतान मासिक विधि से किया जाता है, तब एलआईसी ऐसी पॉलिसियों के लिए 15 दिन की रियायत अवधि देती है।


रियायत अवधि के अंदर प्रीमियम जमा करने पर कोई अतिरिक्त लेट फीस नहीं जमा करना पड़ता है और इस रियायत अवधि में पॉलिसी रिस्क कवर का लाभ भी प्रदान करती है।


यदि रियायत अवधि के समाप्ति से पहले प्रीमियम का भुगतान नहीं किया जाता है, तो पॉलिसी लैप्स हो जाती है और लैप्स हो जाने के बाद यह प्लानिंग रिस्क कवर का लाभ नहीं देती है। रियायत अवधि के समाप्ति के बाद प्रीमियम जमा करने पर, प्रीमियम के साथ लेट फीस भी जमा करना पड़ता है।


पॉलिसी का पुनर्चलन:

यदि रियायत अवधि के भीतर प्रीमियम का भुगतान नहीं किया जाता है तो पॉलिसी लैप्स हो जाएगी। एक लैप्स पॉलिसी को पहले भुगतान न किए गए प्रीमियम की तारीख से लगातार 5 वर्षों की अवधि के भीतर और परिपक्वता की तारीख से पहले पुनर्जीवित किया जा सकता है।


पॉलिसी का समर्पण:

पॉलिसी को किसी भी समय सरेंडर किया जा सकता है बशर्ते पूरे दो साल के प्रीमियम का भुगतान किया गया हो। पॉलिसी के अभ्यर्पण पर, निगम गारंटीकृत समर्पण मूल्य या विशेष समर्पण मूल्य के उच्च के बराबर समर्पण मूल्य का भुगतान करेगा।






ऋण सुविधा:

एलआईसी के बिज़नेस प्रोटेक्शन प्लानिंग के तहत लोन के लिए आवदेन किया जा सकता है। बशर्ते कम से कम दो पूर्ण वर्षों के प्रीमियम का भुगतान किया गया हो।


उदाहरण:

व्यवसायी को चाहिए कि वह एलआईसी की बिज़नेस प्रोटेक्शन प्लानिंग का बीमाधन अपने व्यवसाय के मूल्य के बराबर का ख़रीदे। हालाँकि पॉलिसी के नियमों के अनुसार न्यूनतम 01 लाख रूपये का बीमाधन ख़रीदा जा सकता है। अब मान लीजिए कि अगर आपका कुल कारोबार ₹10 लाख है, तो आपको ₹10 लाख बीमा खरीदना चाहिए।


पॉलिसी की अवधि आपकी वर्तमान आयु और सेवानिवृत्ति की आयु के बीच के अंतर के आधार पर चुनी जाती है। मान लीजिए आज आपकी उम्र 30 साल है और आप 60 साल की उम्र में रिटायर होना चाहते हैं। तो आपको 30 साल की अवधि के साथ इस प्लान को चुनना चाहिए।


अब अगर आपकी उम्र 30 साल है और आप 30 साल के लिए ₹10 लाख के बीमाधन खरीदते हैं। तब आपको ₹35,023 का पहला वार्षिक प्रीमियम जमा करना होगा। दूसरे वर्ष से परिपक्वता की तिथि तक ₹34,269 का वार्षिक प्रीमियम जमा करना होगा।


आइए देखें कि इस योजना के तहत क्या लाभ हैं:


उम्रआर्थिक सुरक्षाऋण उपलब्धता
3120,45,0000
3220,90,00018,098
3321,35,00041,440
3421,80,00076,365
3522,25,00098,300
3622,70,0001,20,744
3723,15,0001,42,338
3823,60,0001,67,254
3924,05,0001,93,108
4024,50,0002,19,834
4124,95,0002,47,648
4225,40,0002,76,635
4325,85,0003,06,968
4426,30,0003,38,767
4526,95,0003,72,149
4627,45,0004,07,324
4727,95,0004,40,251
4828,45,0004,80,221
4929,05,0005,44,540
5029,70,0006,15,865
5130,45,0006,94,656
5231,40,0007,70,053
5332,85,0008,54,530
5434,30,0009,49,612
5535,75,00010,57,480
5637,20,00011,80,182
5738,85,00013,30,555
5840,50,00014,99,429
5942,15,00016,89,172
6044,50,00019,03,146


मैच्योरिटी अमाउंट:

पॉलिसी की मैच्योरिटी पर लगभग ₹34,50,000 का भुगतान प्राप्त होता है। जिसका उपयोग आप अपने रिटायरमेंट के लिए कर सकते हैं अथवा आप अपने बच्चों के लिए नया व्यवसाय शुरू करने के लिए निवेश कर सकते हैं।


इस प्लान की पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करें:

एलआईसी अभिकर्ता, जो इस प्लान का लाभ अपने ग्राहकों को देना चाहते है, उनके लिए पीडीऍफ़ फाइल दी जा रही है। इस पीडीऍफ़ फाइल को प्रिंट करके इस्तेमाल कर सकते है। इस पीडीऍफ़ फाइल को Poppins फॉण्ट फैमिली का इस्तेमाल करके बनाया गया है।


LIC's Business Protection Plan File in Hindi 445 KB

अस्वीकरण:

यह एलआईसी एजेंटों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से तैयार की गई एक प्रस्तुति है। ताकि एलआईसी का एजेंट अपने ग्राहकों को प्रभावी तरीके से एलआईसी की मूल पॉलिसी का प्रस्तुतिकरण कर सके।


इस प्रेजेंटेशन में एलआईसी के न्यू एंडोमेंट प्लान का इस्तेमाल किया गया है। इस प्रस्तुति में मूल बीमा राशि के बराबर टर्म राइडर को जोड़ा गया है।


एलआईसी की इस योजना का प्रीमियम, जोखिम कवर, परिपक्वता और अन्य भुगतान नई बंदोबस्ती योजना के नियमों और शर्तों पर आधारित हैं। इसलिए इस प्लान को खरीदने और बेचने से पहले एलआईसी के नए एंडोमेंट प्लान की जांच जरूर कर लें।


हालांकि इस प्रेजेंटेशन को तैयार करते समय काफी सावधानी बरती गई है। लेकिन इस प्रस्तुति में मानवीय भूलों की संभावना है। इसलिए कोई भी फैसला अपने विवेक से लें। हम किसी भी हानि या लाभ के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे।










No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.